Most Questions of Soil and Climate of Rajasthan || Mock Test -01 Geography

Bhagat Education
0
gk-questions-mock-test-01

Question 1: राजस्थान के निम्नांकित किन जिलों में ‘लाल लामो’ मृदा पाई जाती है?

A) उदयपुर-कोटा
B) भीलवाड़ा-अजमेर
C) बाँसवाड़ा-डूंगरपुर
D) जयपुर-दौसा

Question 2: निम्न में से राजस्थान के किस जिले में बाँका पट्टी फेली है?

A) भीलावाड़ा
B) नागौर
C) चूरू
D) सीकर

Question 3: पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी अम्लीय और क्षारीय तत्वों से संसिक्त कैसे होती है?

A) जल में प्रवाह
B) ‘मिट्टी की निचली सतह से ऊपर की ओर कोशिकाओं द्वारा जल रिसाव
C) मिट्टी के अपक्षालन से
D) मिट्टी की ऊपरी समह से नीचे की ओर जल रिसाव

Question 4: राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र पर कौनसी मृदा पाई जाती है?

A) एरिडीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
B) एरिडीसोल्स एवं एरिटसोल्स
C) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
D) ठाणो कोनी

Question 5: भारत में मरूस्थलीकरण एवं भूअवनयन एटलस के अनूसार राजस्थान में मरुस्थलीकरणी से प्रभावित क्षेत्र है-

A) 70 प्रतिशत
B) 67 प्रतिशत
C) 65 प्रतिशत
D) 59 प्रतिशत

Question 6: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

A) उदयपुर, चितौड़गढ़,- लाल काली
B) अलवर, जयपुर- दोमट
C) श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़- भूरी बलूई
D) सभी सही है।

Question 7: कपास की कृषि के लिए काली मृदा आदर्श क्यों मानी जाती है?

A) ये अधिक आर्द्रताग्राही होती है।
B) ये काले रंग की होती है।
C) ये लावा से बनी होती है।
D) ये पठारी भागों में पायी जाती है।

Question 8: खड़ीन वर्षा जल संग्रहण की परंपरागत विधि पायी जाती है?

A) झालावाड़
B) अलवर
C) जैसलमेर
D) सीकर

Question 9: मिट्टी में खरापन व क्षारीयता की समस्या का समाधान है-

A) शुष्क कृषि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

Question 10: निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?

A) राजस्थान में अधिकांश भाग में बनुई मृदा पाई जाती है।
B) बालू मृदा पानी को शीघ्र सोख लेती है।
C) वर्षा का जल रेतीली मृदा में शीघ्र विलीन नहीं होता है।
D) सभी सत्य है।

Question 11: पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक व विस्तृत क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी है?

A) रेतीली मिट्टी
B) कच्छारी मिट्टी
C) मध्यम काली मिट्टी
D) सभी

Question 12: राजस्थान के किन क्षेत्रों में वर्टीसोल्स मृदा पाई जाती है?

A) चुरू, सीकर, झुँझुनूँ, नागौर
B) सिरोही, पाली, राजसमंद, चितौड़
C) कोटा, बूँदी, झालावाड़, बारा
D) जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर

Question 13: कथन-(।) राजस्थान में पाई जाने वाली सिरोजम मिट्टी की उर्वरा शक्ति अपेक्षाकृत कम होती हैं। कथन-(त्) सिरोजम मिट्टी में नाइट्रोजन तथा कार्बनिक पदार्थो की कमी होती है

A) । और त् दोनो सही है,तथा त् । की सही व्याख्या करता है
B) (।) और (त्) दोनो सही है, परन्तु (त्)(।) की सही व्याख्या नहीं करता
C) । गलत है परन्तु त् सही है
D) । सही हैं परन्तु त् गलत है

Question 14: राजस्थान के किस क्षेत्र में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है?

A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) दक्षिणी-पूर्वी
D) दक्षिणी

Question 15: ‘खसरा’ सम्बन्धित है?

A) सार्वजनिक कर
B) भूमि का क्षेत्र
C) राजकीय कर
D) धार्मिक कर

Question 16: मानसून है-

A) मौसमी हवाएँ
B) स्थायी हवाएँ
C) अस्थायी हवाएँ
D) पश्चिमी हवाएँ

Question 17: सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?

A) चार
B) पाँच
C) छः
D) तीन

Question 18: राजस्थान के अधिकांश भाग की समुद्र तल से औसत ऊँचाई कितनी है?

A) 370 मीटर या कम
B) 370 मीटर से अधिक
C) 520 मीटर
D) 970 मीटर

Question 19: राजस्थाान में ‘टाँका’ क्या है?

A) वर्षा जल को एकत्र करने हेतु घर या दुर्ग मे बनये गये जलकुण्ड
B) दुर्ग
C) छोटा तालाब
D) बावडी

Question 20: अरावली पर्वतीय क्षेत्र का वार्षिक औसत क्या है?

A) 80 सेमी
B) 115 सेमी
C) 120 सेमी
D) 100 सेमी

Here are some more questions and answers related to Rajasthan's soil and agriculture:


  • राजस्थान में किस जिले में 'खरीफ' फसलों की खेती की जाती है?
    उदयपुर-कोटा
  • राजस्थान के किस जिले में 'रबी' फसलों की खेती की जाती है?
    जयपुर-दौसा
  • राजस्थान में सबसे अधिक उपजाऊ मिट्टी कहां पाई जाती है?
    बांसवाड़ा-डूंगरपुर
  • राजस्थान में किस जिले में 'धान' फसलों की खेती की जाती है?
    कोटा, बूंदी, झालावाड़, बाड़ा
  • राजस्थान में सबसे अधिक अम्लीय मिट्टी कहां पाई जाती है?
    जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर
  • राजस्थान में किस जिले में 'लाल बालू' पाया जाता है?
    जोधपुर
  • राजस्थान में किस जिले में 'काली माटी' पायी जाती है?
    बांसवाड़ा, डूंगरपुर
  • राजस्थान में किस जिले में 'रेतीली मिट्टी' पायी जाती है?
    बीकानेर, जैसलमेर, बारमेर, गंगानगर
  • राजस्थान में किस जिले में 'मटरी मिट्टी' पायी जाती है?
     नागौर
  • राजस्थान में सबसे अधिक जैविक मिट्टी कहां पाई जाती है?
    उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)