Questons : राजस्थान के भौतिक प्रदेश ,जलवायु , मृदा || Mock Test-07 Geography
- How To Attempt Exam: Select 1 Option from Each Given Questions
-
Features: Red Colour = Wrong
Answer Selected
Green Colour = Right Answer Selected - Show Result: Attend All Questions and Click on "Submit" Button to show the Result
-
Key Topics Covered on This Page:
-geography climate questions and answers
-weather and climate questions and answers
-the soil question answer pdf
-soil question answer
-physical division of rajasthan
-geography notes in hindi
Question 51: गोडवाड प्रदेश राजस्थान के किस वृहत भू-आकृतिक विभाग का हिस्सा है?
A) पूर्वी मैदानी प्रदेश
B) पश्चिमी शुष्क प्रदेश
C) हाडौती पठार
D) घग्घर मैदान
Question 52: लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी-पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल-प्रवाह का क्षेत्र क्या कहलाता है?
A) मेरवाड़ा-प्रदेश
B) वागड क्षेत्र
C) शेखावटी क्षेत्र
D) बांगड प्रदेश
Question 53: निम्न में से कौनसा क्षेत्र राज्य के भौतिक प्रदेश राजस्थान बांगर का उपभाग नहीं है?
A) गौडवाड क्षेत्र
B) नागौरी उच्च भूमि प्रदेश
C) घग्घर का मैदान
D) बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश
Question 54: उत्तरी-पश्चिमी शुष्क प्रदेश में वर्षा न होने का प्रमुख कारण क्या है?
A) रेत के टीलों की बहुतायत
B) अत्यधिक गर्मी
C) धूल भरी आंधियां चलना
D) अरावली का वृष्टि छाया प्रदेश होना
Question 55: राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टाने किस भू-गर्भिक काल की है?
A) विन्ध्यन युग
B) टरशियरी युग
C) इयोसिन युग
D) जुरासिक एवं इयोसिन युग
Question 56: लाठी सीरीज क्षेत्र क्या है?
A) भू-गर्भीय जलपट्टी
B) खनिज पट्टी
C) गाय की एक प्रजाति
D) वन्य जीवन श्रृंखला
Question 57: राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल के पूर्व की तरफ प्रसार में प्राकृतिक रुकावट या बाधा कौनसी है?
A) विंध्याचल पर्वत
B) चम्बल बेसिन
C) अरावली पर्वत
D) माही नदी
Question 58: राजस्थान के किस जिले में ‘रन’ का बाहुल्य है?
A) गंगानगर
B) बीकानेर
C) बाड़मेर
D) जैसलमेर
Question 59: सापेक्षिक दृष्टि से, राजस्थान के निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अधर प्रवाह का क्षेत्र है-
A) दक्षिणी-पूर्वी
B) उत्तर-उत्तर पश्चिमी
C) दक्षिणी-पश्चिमी
D) उत्तर-पूर्वी
Question 60: ‘लसाड़िया का पठार’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
A) जैसलमेर
B) उदयपुर
C) कोटा
D) गंगानगर
Question 61: संरचनात्मक दृष्टि से अरावली पर्वत श्रृंखला किस रचना क्रम से है?
A) देहली पर्वत
B) धारवाड़ क्रम
C) दक्षिणी-प्रायद्वीपीय क्रम
D) उक्त कोई नहीं
Question 62: अरावली पर्वत श्रृंखला की उत्पति कब हुई मानी जाती है?
A) इयोसिन काल में
B) प्री. केम्ब्रियन काल में
C) पुरा पाषाण काल में
D) उक्त कोई नहीं
Question 63: भोरट का पठार निम्नलिखित में से किन जिलों में विस्तृत है?
A) राजसमंद-भीलवाड़ा
B) राजसमंद-अजमेर
C) उदयपुर-डूगरपूर
D) उदयपुर-राजसमंद
Question 64: अरावली श्रृंखला में नाग पहाड़ कहा स्थित है?
A) सीकर के पश्चिम में
B) कुंभलगढ़ के उत्तर में
C) अजमेर के पश्चिम में
D) पुष्कर के पश्चिम में
Question 65: राजस्थान के किस भौतिक विभाग में सिंचाई मुख्यतः कुओं व नलकूपों से होती है?
A) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
B) पूर्वी मैदान भाग
C) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
D) उत्तरी-पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र
Question 66: राजस्थान के पूर्वी मैदानी भाग की जलवायु किस प्रकार की है?
A) अति आर्द्र
B) उपआर्द्र
C) आर्द्र
D) शुष्क
Question 67: राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्नलिखित में से किसका विस्तार है?
A) पर्वतीय क्षेत्र का
B) दलदली क्षेत्र का
C) पठारी क्षेत्र का
D) मैदानी क्षेत्र का
Question 68: राजस्थान में तापमान में कमी किस दिशा में दृष्टिगोचर होती है?
A) उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर
B) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर
C) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर
D) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की ओर
Question 69: राजस्थान के निम्नांकित किन जिलों में ‘लाल लोमी’ मृदा पाई जाती है?
A) उदयपुर-कोटा
B) भीलवाड़ा-अजमेर
C) बासवाड़ा-डूगरपूर
D) जयपुर-दौसा
Question 70: पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी अम्लीय और क्षारीय तत्वों से संसिक्त कैसे हो जाती है?
A) जल के प्रवाह
B) मिट्टी की निचली सतह से ऊपर की ओर कोशिकाओं द्वारा जल रिसाव
C) मिट्टी के अपक्षालन से
D) मिट्टी की ऊपरी सतह से नीचे की ओर जल रिसाव से
Question 71: सेम किस स्थिति से संबंधित है?
A) पारिस्थितिकी में परिवर्तन
B) रेत/बालू के टीलो का निर्माण
C) जमीन में जल भराव की स्थिति
D) वनीय कटाव
Question 72: कपास की कृषि हेतु सर्वोपयुक्त मिट्टी कौनसी है?
A) लाल दोमट
B) काली
C) जलोढ़
D) रेतीली/ बलुई
Question 73: निम्न में से राज्य के किस भाग में दोमट मिट्टी का अभाव है?
A) झालावाड़
B) सवाईमाधोपुर
C) जयपुर
D) गंगानगर
Question 74: किस मिट्टी में लौह तत्व अधिक मात्रा में मिलता है?
A) लाल दोमट मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) बलुई मिट्टी
D) जलोढ़/ कछारी मिट्टी
Question 75: निम्न में से कौनसा उपाय मिट्टी अपरदन रोकने का नहीं है?
A) वृक्षारोपण व फसलों को हेर-फेर कर बोना
B) ढालू भूमि पर कण्टूर कृषि को बढ़ावा
C) मैदानी क्षेत्रों में टेढ़ी-मेढ़ी पद्धति से खेती करना
D) अत्यधिक प्रदूषण
Question 76: राजस्थान में जलोढ़/कछारी मिट्टी के विस्तार वाला क्षेत्र कौनसा है?
A) अलवर-भरतपुर-धौलपुर
B) जयपुर-टोंक
C) स. माधोपुर
D) उपर्युक्त सभी
Question 77: राजस्थान में सबसे अधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है अर्थात् सर्वाधिक क्षेत्र पर कौनसी मिट्टी पाई जाती है?
A) लाल दोमट
B) काली दोमट
C) भूरी रेतीली बलुई
D) भूरी दोमट
Question 78: लूनी बेसिन में पाई जाने वाली मिट्टी है-
A) भूरी मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) कछारी मिट्टी
D) भूरी रेतीली मिट्टी
Question 79: मृदा में रासायनिक तत्वों की फसलों द्वारा पूर्ति करने हेतु फसल चक्रण की कौनसी पद्धति अपनाई जाती है?
A) मिश्रित कृषि
B) फसलों का हेर-फेर कर बोना एवं भूमि को परती छोड़ना
C) समोच्च कृषि
D) उक्त सभी
Question 80: राजस्थान में मिट्टी का वायु अपरदन सर्वाधिक किस क्षेत्र में होता है?
A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग में
B) दक्षिणी-पूर्वी भाग में
C) उत्तरी-पूर्वी भाग में
D) उत्तरी-पश्चिमी व पश्चिमी भाग में
Question 81: सीरोजम मिट्टी राज्य के किन-किन क्षेत्रों में प्रमुख रूप से पाई जाती है?
A) प्रतापगढ़, बासवाडा, डूगरपूर
B) अजमेर, जयपुर, पाली, नागौर
C) सीकर, झुझुनू, चुरु, पाली, नागौर, जालौर
D) बूंदी, झालावाड़, बारां, कोटा
Question 82: राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्नलिखित में से कौनसी मृदा पायी जाती है?
A) एरिडोसोल्स एवं एण्टिसोल्स
B) एरिडोसोल्स एवं अल्फीसोल्स
C) इनसेप्टिसोल्स
D) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
Question 83: जोजडी व सूकड़ी नदी किसकी सहायक नदिया है?
A) मोरेल
B) खारी
C) कोठारी
D) लूनी
Question 84: किस नदी के प्रवाह क्षेत्र को छप्पन का मैदान कहते है?
A) बनास
B) चम्बल
C) माही
D) सोम
Question 85: निम्न में से किस नदी को अपने उद्गम स्थल पर सागरमती के नाम से जाना जाता है?
A) जवाई
B) लूनी
C) साबरमती
D) पश्चिमी बनास
Question 86: राज्य में नदियों के त्रिवेणी संगम वाले जिले कौन-कौनसे है?
A) सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, डूगरपूर
B) उदयपुर, डूगरपूर, सवाईमाधोपुर
C) भीलवाड़ा, राजसमन्द, डूगरपूर
D) टोंक, भीलवाडा, डूगरपूर
Question 87: डूगरपूर में बेणेश्वर नामक स्थान पर त्रिवेणी संगम होता है जहां प्रतिवर्ष बेणेश्वर मेले का आयोजन किया जाता है, यहां मिलने वाली तीन नदिया कौन-कौनसी है?
A) परवन-सोम-जाखम
B) माही-सोम-वेतरक
C) सोम-वेतरक-सोनी
D) सोम-जाखम-माही
Question 88: भीलवाड़ा का मेजा बांध किस नदी पर बनाया जाता है?
A) मेजा नदी
B) मान्सी
C) कोठारी
D) खारी
Question 89: चम्बल नदी का अपवाह क्षेत्र किस-किस राज्य में है?
A) मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश, राजस्थान व गुजरात
C) मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात
D) मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उड़ीसा
Question 90: निम्न में से कौनसी नदी प्रतापगढ़ जिले में बहती है?
A) कपालगंगा
B) कृष्णावती
C) सीपू
D) इरू
Question 91: निम्न में से कौनसी नदी वर्षा ऋतु में अपनी विनाशलीला के लिए प्रसिद्ध थी?
A) बाणगंगा
B) साबी
C) मेन्था
D) रूपनगढ़
Question 92: अंतरराज्यीय सीमा बनाने वाली राज्य की एकमात्र नदी कौनसी है?
A) माही
B) सोम
C) चम्बल
D) बाणगंगा
Question 93: किस नदी के पाट को स्थानीय भाषा में ‘नाली’ के नाम से जाना जाता है?
A) घग्गर
B) रूपारेल
C) कांतली
D) लूनी
Question 94: कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
A) पार्वती
B) लूनी
C) माही
D) जाखम
Question 95: कामधेनु किस नदी को कहा जाता है?
A) चंबल
B) माही
C) बनास
D) काकनी
Question 96: निम्नलिखित में से कौनसी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है?
A) चम्बल
B) बनास
C) माही
D) साबरमती
Question 97: इनमें से कौनसी नदी आन्तरिक जल प्रवाह की नदी नहीं है?
A) साबी
B) मेन्था
C) कांतली
D) बेड़च
Question 98: राजस्थान में चम्बल नदी का प्रवेश सबसे पहले किस जिले में होता है?
A) चित्तोड़गढ़
B) बासवाडा
C) कोटा
D) झालावाड
Question 99: राजस्थान में स्थित जलप्रपात कौनसा है?
A) जोग
B) मेनाल
C) धुआधार
D) शिवसमुद्रम
Question 100: त्रिवेणी नदियों का संगम स्थल राजस्थान के निम्न में से किस जिले में है?
A) राजसमंद
B) उदयपुर
C) सिरोही
D) डूगरपूर
Report Card
Right Questions: 0
Wrong Questions: 0