Type Here to Get Search Results !

Rajasthan River map , Important Lakes , Dams of rajasthan Most Questions || Mock Test - 06 Geography

geography-most-questions-image-06

Questons : Rajasthan River map , Important Lakes , Dams of rajasthan || Mock Test-06 Geography

  • How To Attempt Exam: Select 1 Option from Each Given Questions
  • Features: Red Colour = Wrong Answer Selected
    Green Colour = Right Answer Selected
  • Show Result: Attend All Questions and Click on "Submit" Button to show the Result
  • Key Topics Covered on This Page:

    -Most Questions River of Rajasthan
    -Most Questions of Lakes of rajasthan
    -Dams of Rajasthan Complete Notes
    -full size rajasthan river map
    -rajasthan river map in hindi
    -rajasthan river map pdf download

Question 1: बांकली बांध किस नदी पर स्थित है?

A) मोरेल
B) सुकड़ी
C) मान्सी
D) खारी

Question 2: निम्न में से कौनसा बांध मिट्टी से बना है?

A) जाखम
B) जवाई
C) पांचना
D) मेजा

Question 3: चंबल परियोजना के अंतर्गत निर्मित बांधों में से कौनसा बांध राजस्थान मे नहीं है?

A) जवाहर सागर
B) कोटा बैराज
C) राणा प्रताप सागर
D) गांधी सागर

Question 4: सोम कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है?

A) बांसवाड़ा में
B) डूंगरपुर में
C) चितौड़गढ़ में
D) उदयपुर में

Question 5: चन्दन नलकूप जिस ‘थार का घड़ा’ कहा जाता है?

A) जोधपुर
B) बीकानेर
C) जैसलमेर
D) बाड़मेर

Question 6: लूनी - नदी की सहायक नदी जवाई पर सन् 1956 में पाली जिले के एरिनपुरा रेलवे स्टेशन के पास किस बांध का निर्माण करवाया गया?

A) सेई बांध
B) हेमावास बांध
C) जवाई बांध
D) राजसागर बांध

Question 7: इंदिरा गांधी नहर परियोजना का जनक किसे माना जाता है?

A) महाराजा गंगासिंह
B) डॉ. कंवरसेन
C) डॉ. विश्वरैया सेन
D) महाराजा सार्दुल सिंह

Question 8: भीलवाड़ा नगर को पेयजल आपूर्ति हेतु किस बांध का निर्माण करवाया गया है?

A) मेजा बांध
B) बीसलपुर बांध
C) ओरई बांध
D) सरेपी बांध

Question 9: जर्मनी सरकार की आर्थिक सहायता से झुंझुनू चूरू एवं हनुमानगढ़ जिलों में जारी पेयजल परियोजना है?

A) आपणी परियोजना
B) जाखम परियोजना
C) ईसरदा परियोजना
D) अजान परियोजना

Question 10: निम्न में से कौनसा बांध चम्बल परियोजना पर सर्वप्रथम बनाया गया था?

A) गांधी सागर
B) कोटा बैराज बांध
C) राणा सागर बांध
D) जवाहर सागर

Question 11: रावी व्यास नदी जल - विवाद को हल करने के लिए अन्तर्राज्यीय जल विवाद अधिनियम 1986 के अन्तर्गत 26 जनवरी, 1986 को भारत सरकार ने किस आयोग की स्थापना की?

A) इराडी अयोग
B) गन्धेली साहब आयोग
C) व्यास आयोग
D) इनमें से कोई नहीं

Question 12: इंदिरा गांधी नहर की वीर तेजाजी जलोत्थान योजना से किस जिले को सिंचाई एवं पेयजल उपलब्ध होता है?

A) गंगानगर
B) नागौर
C) जोधपुर
D) बीकानेर

Question 13: बहुउद्देशीय नदी घाटी योजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ की संज्ञा किसने दी है?

A) महात्मा गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) सरदार पटेल
D) जवाहर लाल नेहरू

Question 14: राजस्थान में सिंचित क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में नहरों द्वारा सिंचाई होती है?

A) 25
B) 30 - 35
C) 50 - 60
D) 40 - 50

Question 15: ग्रेनाइट पत्थर एवं चूने से निर्मित बांध है -

A) माही बजाज सागर
B) पांचना
C) बंध बारेठा
D) जवाई

Question 16: इंदिरा गांधी नहर का जीरो प्वाइंट निम्न में से किस स्थान पर है?

A) गजेनर
B) बागड़सर
C) मोहनगढ़
D) कोलायत

Question 17: राजस्थान के कुल कृषित क्षेत्रफल का लगभग कितने प्रतिशत भाग सिंचित है?

A) 10
B) 30
C) 42
D) 55

Question 18: जाखम बांध स्थित है?

A) सीतामाता अभयारण्य में
B) शेरगढ़ अभयारण्य में
C) बस्सी अभयारण्य में
D) भैसरोड़गढ़ अभयारण्य में

Question 19: इंदिरा गांधी मुख्य नहर की कुल लम्बाई है?

A) 649 किमी.
B) 545 किमी.
C) 610 किमी.
D) 680 किमी.

Question 20: सावन - भादों परियोजना का संबंध किस नदी से है?

A) सूकड़ी
B) आहू
C) मेजा
D) सोम

Question 21: राज्य में सिंचित क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में कुओं एवं नलकूपों द्वारा सिंचाई होती है?

A) 40 - 50
B) 30 - 40
C) 65 - 70
D) 70 - 75

Question 22: अजमेर जिले के जालिया ग्राम में खारी नदी पर निर्मित जिले की सबसे बड़ी बांध परियोजना है?

A) मुंडोती सिंचाई परियोजना
B) लसाड़िया बांध परियोजना
C) नारायण सागर बांध परियोजना
D) सोम परियोजना

Question 23: बीकानेर शहर को जलापूर्ति करने वाली लिफ्ट नहर कौनसी नहीं है?

A) कंवरसेन लिफ्ट नहर
B) गजनेर लिफ्ट नहर
C) कोलायत लिफ्ट नहर
D) बांगड़सर लिफ्ट नहर

Question 24: राज्य की वह प्रथम सिंचाई परियोजना जिसमे केवल ‘फव्वारा सिंचाई पद्धति से ही सिंचाई करने का प्रावधान है?

A) सिद्धमुख नहर परियोजना
B) भीखाभाई सागवाड़ा नहर
C) नर्मदा नहर परियोजना
D) यमुना जल सिंचाई परियोजना

Question 25: इन्दिरा गांधी नहर परियोजना किन दो नदियों के संगम पर स्थित हरिके बांध से निकाली गई है?

A) चम्बल - बनास
B) सतलज - व्यास
C) माही - सतलज
D) चम्बल - व्यास

Question 26: इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में कहां प्रवेश करती है?

A) केसरीसिंहपुर, गंगानगर
B) मसीतावली, हनुमानगढ़
C) खक्खन, गंगानगर
D) मिरजावाली, गंगानगर

Question 27: बनास की सहायक मोरेल नदी पर निर्मित मोरल बांध परियोजना से लाभान्वित जिले है?

A) जयपुर - दौसा
B) दौसा - सवाई माधोपुर
C) दौसा - अलवर
D) सवाई माधोपुर - करौली

Question 28: कोटा जिले की हरिश्चन्द्र सागर बांध परियोजना किस नदी पर निर्मित है?

A) पार्वती
B) चम्बल
C) काली सिंध
D) आलनिया

Question 29: राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में सिंचाई किस स्त्रोत से होती है?

A) नहरों से
B) नलकूपों से
C) तालाबों से
D) कुओ से

Question 30: राज्य में सिंचित क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में कुओं एवं नलकूपों द्वारा सिंचाई होती है?

A) 40 - 50
B) 30 - 40
C) 65 - 70
D) 70 - 75

Question 31: नर्मदा नहर द्वारा कौनसे जिलों में पेयजलापूर्ति होती है?

A) सिरोही, जोधपुर
B) जालौर, बाड़मेर
C) जैसलमेर, जोधपुर
D) डूगरपूर व बासवाडा

Question 32: चुरू एवं झुंझुनू जिले को पेयजल उपलब्ध कराने वाली ‘आपणी परियोजना’ को किस लिफ्ट नहर से उपलब्ध हुआ है?

A) चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर
B) गजनेर लिफ्ट नहर
C) गुरू जम्भेश्वर लिफ्ट नहर
D) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर

Question 33: माही परियोजना की समस्त विद्युत प्राप्त होती है?

A) केवल राजस्थान को
B) केवल मध्यप्रदेश को
C) केवल गुजरात को
D) राजस्थान एवं मध्यप्रदेश को

Question 34: राज्य की पहली वृहद् सिंचाई परियोजना ‘गंगनहर’ का निर्माण कब हुआ?

A) 1947
B) 1921
C) 1927
D) 1917

Question 35: चम्बल परियोजना से राज्य के किन जिलों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हुई है?

A) कोटा
B) बूंदी
C) बारां
D) उपर्युक्त सभी

Question 36: माही बजाज सागर बांध किस जिले में निर्मित किया गया है?

A) बांसवाड़ा में
B) उदयपुर में
C) डुंगरपुर में
D) पंचमहल में

Question 37: भद्रावती नदी की चूलीदेह परियोजना का संबंध है?

A) करौली
B) स. माधोपुर
C) भरतपुर
D) धौलपुर

Question 38: प्रतापगढ़ के आदिवासी इलाकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली परियोजना है?

A) माही बजाज सागर
B) सोम कमला अम्बा
C) सोम कागदर
D) जाखम बांध

Question 39: बीसलपुर बांध किस नदी पर बना हुआ है?

A) कोठारी
B) बेड़च
C) बनास
D) चम्बल

Question 40: राजस्थान की लाइफ लाइन है?

A) इंदिरा गांधी नहर परियोजना
B) माही परियोजना
C) नर्मदा परियोजना
D) सुजलम परियोजना

Question 41: प्रतापगढ के आदिवासी इलाकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली परियोजना है?

A) माही बजाज सागर
B) सोम कमला अम्बा
C) सोम कागदर
D) जाखम बांध

Question 42: इंदिरा गांधी नहर की लिफ्ट नहरों में सबसे लम्बी नहर है?

A) कंवर सेन लिफ्ट नहर
B) गजनेर लिफ्ट नहर
C) बांगड़ सर लिफ्ट नहर
D) पोखरण लिफ्ट नहर

Question 43: राजस्थान में सर्वाधिक बांध किस नदी पर बने हुए है?

A) माही
B) चम्बल
C) बनास
D) काली सिंध

Question 44: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है?

A) चम्बल परियोजना - राजस्थान, उत्तर प्रदेश
B) नर्मदा परियोजना - राजस्थान, उत्तर प्रदेश
C) माही बजाज सागर परियोजना - राजस्थान, मध्य प्रदेश
D) व्यास परियोजना - राजस्थान, हरियाणा

Question 45: निम्नलिखित में से कौनसा जिला 'माही हाई लेवल कैनाल शुद्ध पेयजल प्रोजेक्ट’ से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित नहीं है?

A) चितौड़गढ़
B) उदयपुर
C) डूंगरपुर
D) राजसमंद

Question 46: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

A) इंदिरा लिफ्ट परियोजना - सवाई माधोपुर
B) जाखम परियोजना - प्रतापगढ
C) भीमसागर परियोजना - बारां
D) सावन-भादो - कोटा

Question 47: राजस्थान में फ्ल्यूरोसिस की समस्या से पीड़ित ‘कूबड़पट्टी’ क्षेत्र कहां स्थित है?

A) नागौर - अजमेर
B) बांसवाड़ा - डूंगरपुर
C) भरतपुर - अलवर
D) टोंक - दौसा

Question 48: इंदिरा गांधी नहर कमाण्ड क्षेत्र में भू-प्रदूषण का मूल कारण क्या है?

A) मिट्टी की लवणीयता व क्षारियता
B) मिट्टी अपरदन
C) विगठित जलप्रवाह
D) प्रदूषित भू-जल

Question 49: भीम सागर और छापी सिंचाई परियोजनाएं किस जिले में स्थित है?

A) सवाई माधोपुर
B) कोटा
C) टोंक
D) झालावाड़

Question 50: निम्नलिखित में से कौनसी सिंचाई परियोजना राजस्थान, पंजाब, और हरियाणा राज्यों की संयुक्त परियोजना है?

A) इंदिरा गांधी नहर
B) माही बजाज सागर
C) व्यास
D) नर्मदा नहर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.