Most Questions of 1857 ki kranti || political causes of 1857 || Mock Test -03 History

Bhagat Education
0
history-most-questions-image-03

Questions of 1857 ki kranti||1857 की क्रांति ||Mock Test -03 History

  • How To Attempt Exam: Select 1 Option from Each Given Questions
  • Features: Red Colour = Wrong Answer Selected
    Green Colour = Right Answer Selected
  • Show Result: Attend All Questions and Click on "Submit" Button to show the Result
  • Key Topics Covered on This Page:

    -revolt of 1857
    -1857 की क्रांति Notes in hindi
    -राजस्थान के प्रमुख किसान आंदोलन
    -1857 ka vidroh
    -revolt of 1857 causes
    -1857 की क्रांति pdf
    -1857 की क्रांति के नायक
    -political causes of revolt of 1857

Question 1: राजस्थान में 1857 की क्रांति के समय यहा के ए जी जी कौन थे?

A) कप्तान ब्लेक
B) हेनरी जॉरेन्स
C) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स
D) कप्तान हीथकोट

Question 2: अंग्रेजों के शासनकाल में राजस्थान में पॉलिटिकल रेजीडेण्ट्स का मुख्यालय था?

A) आबू
B) अजमेर
C) कोटा
D) नसीराबाद

Question 3: राजस्थान में रियासतों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए का पद कब सृजित किया गया?

A) 1832
B) 1386
C) 1830
D) 1834

Question 4: राजपूताना एजेन्सी की स्थापना......में और .....में हुई थी-

A) 1835 नागौर
B) 1830 जोधपुर
C) 1829 जयपुर
D) 1832 अजमेर

Question 5: सन् 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में सैनिक छावनियां थी

A) चार
B) पाच
C) छह
D) सात

Question 6: 1832 में बनायी गई मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था

A) जालौर
B) ब्यावर
C) जोधपुर
D) पाली

Question 7: 1857 के विप्लव के समय राजस्थान में कौन कौन सी ब्रिटिश सैनिक छावनिया थी

A) नसीराबाद, एरिनपुरा
B) नीमच, देवली
C) ब्यावर, खेरवाडा
D) सभी

Question 8: निम्नलिखित में से कौनसा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था?

A) अजमेर
B) जयपुर
C) नीमच
D) आउवा

Question 9: निम्न में से कौनसी जगह 1857 की क्रांति से संबंधित नहीं है?

A) नीमच
B) जैसलमेर
C) कोटा
D) देवली

Question 10: 1835 में अंग्रेजों ने जोधपुर लीजियन का गठन किया जिसका केन्द्र ......रखा गया।

A) नसीराबाद
B) ऐरिनपुरा
C) खैरवाड़ा
D) नीमच

Question 11: राजस्थान में 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहा हुई?

A) आउवा
B) एरिनपुरा
C) नसीराबाद
D) देवली

Question 12: 1857 की क्रांति के समय मेजर स्पोटिसवुड तथा कर्नल न्यूबारी की हत्या किस छावनी में की गयी थी-

A) नीमच
B) ब्यावर
C) नसीराबाद
D) खैरवाड़ा

Question 13: राजस्थान में 1857 में पहला विद्रोह कब और कहा हुआ?

A) 28 मई, 1857 नसीराबाद
B) 3 जून 1857 नीमच
C) 21 अगस्त, 1857 माउण्ट आबू
D) 9 सितम्बर, 1857, आउवा

Question 14: नसीराबाद छावनी को लूटने वाला राजपूत सरदार-

A) किशनसिंह
B) डुगरसिंह
C) जुझारसिंह
D) अनाड़सिंह

Question 15: 1857 मं नसीराबाद में विद्रोह करने वाली बटालियन थी

A) बॉम्बेलासर्स
B) 30 वीं बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी
C) मेरवाड़ा बटालियन
D) 15 वी बंगाल नेटिव इन्फेण्टरी

Question 16: राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के महान् विद्रोह (प्रथम स्वतंत्रता संग्राम) का नेतृत्व करने वाले थे?

A) पं. नयनूराम शर्मा तथा विजयसिंह पथिक
B) लाला हरदयाल तथा मेहराव खां
C) खुशालसिंह तथा रामसिंह
D) लाला जयप्रकाश तथा बिलासीलाल

Question 17: राजस्थान के रावल जैसिंह का नाम 1857 के महान् विद्रोह के समय किसी ने लिखी गई रचना में दिया था?

A) खुशालसिंह
B) बहादुरशाह
C) गुलाबसिंह
D) विजयसिंह

Question 18: 1857 के विद्रोह में राजस्थान के बगी सरदारों ने किस नेता का समर्थन किया था?

A) राजा भानुसिंह
B) महाराणा जवाहरसिंह
C) महाराणा संग्रामसिंह
D) रावणेजयसिंह

Question 19: 1857 के विद्रोह में राजस्थान के बगी सरदारों ने किस गोली में अंग्रेजों के अफसरों को गिराया था?

A) ग्लस्टर मित्री
B) एन्फील्ड
C) सिपाही
D) लैंस

Question 20: 1857 के विद्रोह में राजस्थान के बगी सरदारों ने किस ठाकुर के साथ मिलकर विद्रोह किया था?

A) रावणेजयसिंह
B) रामसिंह
C) अचलसिंह
D) बीकानेरी नायक

Question 21: ‘बिथौड़ा’ नामक स्थान किससे संबंधित है?

A) मुगल-राजपूत युद्ध
B) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम
C) भित्ति चित्रों
D) जल विद्युत परियोजना

Question 22: 1857 की क्रांति के समय जोधपुर का महाराजा कौन था?

A) मानसिंह
B) जसवन्तसिंह द्वितीय
C) गजसिंह
D) तख्तसिंह

Question 23: 8 सितम्बर 1857 को......स्थान पर ठाकुर कुशालसिंह की सेना ने जोधपुर की राजकीय सेना को पराजित किया?

A) आसोप
B) गूलर
C) बिथौड़ा
D) खेजड़ली

Question 24: स्थान जहा आउवा के ठाकुर कुशालसिंह ने अपना अंतिम व्यतीत किया वह था?

A) कोठारिया
B) आउवा
C) उदयपुर
D) नीमच

Question 25: 1857 के विद्रोह के समय आउवा के ठाकुर कुशालसिंह को मेवाड़ के किस स्थान के सामन्त ने अपने यहाँ शरण दी?

A) कोठरारिया
B) भीण्डर
C) बदनोर
D) आसीन्द

Question 26: किस वर्ष में आउवा का युद्ध हुआ था?

A) 1800
B) 1850
C) 1857
D) 1875

Question 27: किस शासक ने 1857 के युद्ध में सेना का नेतृत्व स्वयं किया?

A) कुशालसिंह - आउवा
B) सरदारसिंह - बीकानेर
C) दलपतसिंह - प्रतापगढ
D) रणजीतसिंह भाटी - जैसलमेर

Question 28: किस छावनी के सैनिक दस्तों ने 21 अगस्त, 1857 को ‘चलो दिल्ली-मारो फिरगी’ नारे के साथ बगावत की?

A) नसीराबाद
B) मेरठ
C) नीमच
D) एरिनपुरा

Question 29: 1857 की क्रांति के समय धौलपुर का शासक था?

A) रामसिंह
B) उदयभान सिंह
C) कीरत सिंह
D) भगवन्त सिंह

Question 30: भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जो भोजन सामग्री क्रांतिकारी संन्देश के साथ गांवों में वितरित की जाती थी, वह थी?

A) पूड़ी
B) रोटी
C) परांठा
D) ब्रेड

Question 31: तांत्या टोपे ने 1857 की क्रांति में राजस्थान के किस नगर पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की थी?

A) दौसा
B) जोधपुर
C) झालावाड़
D) डूगरपुर

Question 32: 1857 के विद्रोह के दौरान निम्नलिखित में से किस ठिकानेदार ने तांत्या टोपे की सहायता की थी?

A) आउवा के खुशालसिंह चम्पावत
B) बागोर के शिवदान सिंह
C) सलुम्बर के केसरी सिंह
D) असीन्द के दुले सिंह

Question 33: ‘इतिहास में तांत्या तोपे को फासी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आपने वाली पीढ़ी पूछेगी कि इ स सजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की?’ ये कथन किसने कहा है?

A) केप्टन शॉवर्स
B) ए जी जी लॉरेंस
C) जवाहर लाल नेहरू
D) मदन मोहन मालवीय

Question 34: निम्न में से किस एक ब्रिटिश सैनिक अधिकारी ने तात्यां टोपे को फांसी देने के लिए ब्रिटिश सरकार की आलोचना की थी?

A) केप्टन शावर्स
B) मेजर बर्टन
C) कर्नल होम्स
D) जनरल ए जी रॉबटर््स

Question 35: 1857 से पूर्व अंग्रेजों के खिलाफ राजस्थान में बिगुल बजाने वाले क्रांकिारी थे?

A) डूगर जी-जवाहर जी
B) लोहिया जाट
C) करणा मीणा
D) सभी

Question 36: ‘डूगरजी व जवाहरजी किस जिले के थे?

A) जयपुर
B) जोधपुर
C) सीकर
D) अजमेर

Question 37: राजस्थान के द्वितीय भामाशाह’ जिन्होंने रानी लक्ष्मीबाई को धन देकर मदद की थी, का नाम है?

A) अमरचंद बांठिया
B) सरदारसिंह
C) कुशालसिंह चंपावत
D) इनमें से कोई नहीं

Question 38: राजस्थान के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें 1857 स्वतंत्रता आन्दोलन में अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया था?

A) कुशल सिंह
B) अमरचन्द बाठिया
C) यक्षनारायण व्यास
D) नृसिंह दास

Question 39: अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे क्योंकि?

A) स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों का साथ नहीं दिया
B) शिक्षित मध्यम वर्ग अंग्रेजों का समर्थन कर रहा था
C) छावनियों के सैनिक राजपूताना से बाहर के क्रांतिकारियों को नेतृत्व स्वीकारने को तैयार नहीं थे
D) समाचार-पत्र क्रांतियाकारियों के सही उद्येश्यों को दर्शा नहीं पाए

Question 40: 1857 के दौरान लिखित पुस्तक ‘माझा प्रवास’ के लेखक है?

A) विष्णु भट्ट गोडसे
B) सीताराम पाण्डे
C) नॉरगेट
D) मंगल पाण्डे

Question 41: कौनसा जोड़ा सही नहीं है?

A) जयपुर - कर्नल ईडन
B) मेवाड़ - मेजर शॉवर्स
C) कोटा - मेजर बर्टन
D) जोधपुर - पैट्रिक लारेंस

Question 42: राज्य-पॉलिटिकल एजेंट में सुमेलित नहीं है?

A) उदयपुर - सी. एल.शॉवर्स
B) कोटा - मेजर बर्टन
C) जयपुर - मेजर लारेंस
D) भरतपुर - मेजर निक्सन

Question 43: 1857 के विद्रोह की शुरुआत के समय उदयपुर में ब्रिटिश रेसिडेंट कौन था?

A) कैप्टन विलियम ईडन
B) सर जॉन लॉरेंस
C) कैप्टन शॉवर्स
D) मेजर बर्टन

Question 44: राजस्थान में 1857 की क्रंति के समय सिरोही रियासत का पॉलिटिकल एजेंट कौनसा था?

A) जे.डी. हॉल
B) ईडन
C) मेजर बर्टन
D) मैक मैसन

Question 45: 1857 की क्रांति के समय कोटा में प्रमुख नेता जयदयाल तथा मेहराव खां क्रमशः कहा के निवासी थे?

A) मथुरा, धौलपुर
B) मथुरा, करौली
C) धौलपुर, कोटा
D) कोटा, झालावाड़

Question 46: 1857 के क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट कौन था?

A) बर्टन
B) शावर्स
C) मेसन
D) मॉरिसन

Question 47: 1857 के क्रांति के समय उदयपुर के महाराणा कौन थे?

A) जसवंतसिंह
B) स्वरूपसिंह
C) उदयसिंह
D) रतनसिंह

Question 48: नीमच छावनी में 1857 के की क्रांति भड़कने से पूर्व भारतीय सैनिकों के कर्तव्य के प्रति वफादार रहने की शपथ को किस बहादुर सैनिक ने चुनौती दी?

A) मंगल पाण्डे
B) मेहराब खान
C) मोहम्मद अली बेग
D) रहमत अली

Question 49: 1857 की क्रांति में मेवाड़ महाराणा की विप्लव के प्रति क्या नीति रही?

A) क्रांतिकारियों के सहयोग की
B) क्रांति के प्रति उपेक्षा की
C) अंग्रेजों के प्रति सहयोग की
D) स्वयं विप्लव में भाग लेने की

Question 50: कोटा में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में विप्लवकारियों के नेता थे?

A) जयदयाल एवं मेहराब खान
B) रावत बाघसिंह
C) ठाकुर खुशालसिंह
D) अनार सिंह

Question 51: ‘जोधपुर लीजन के सैनिकों ने किस छावनी में क्रांति का उद्घोष किया था?

A) नीमच
B) जोधपुर
C) ऐरिनपुरा
D) ब्यावर

Question 52: नीमच से जान बचाकर भागे अंग्रेज अधिकारियों व उनके परिवारजनों को किस महाराजा ने अपने यहाँ शरण दी?

A) मेवाड़ महाराणा स्वरूप सिंह
B) कोटा के महाराव रामसिंह
C) जयपुर नरेश सवाई मानसिंह द्वितीय
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question 53: ‘कुआड़ा’(भीलवाड़ा) स्थान पर तांत्या टोपे की सेना का मुकाबला किस अंग्रेज अफसर की सेना से हुआ था?

A) केप्टन शावर्स
B) ब्रिगेडियर जॉर्ज लारेंस
C) केप्टन हीथकोट
D) जनरल राबटर््स

Question 54: 1857 के विप्लव के समय भारत का गवर्नर जनरल था?

A) लॉर्ड डलहोजी
B) लॉड रिपन
C) लॉर्ड केनिंग
D) लॉर्ड हेस्टिंग

Question 55: 1857 के विप्लव में राजस्थान के किस राजा ने अपनी सेना सहित स्वयं जाकर अंग्रेजों की सहायता की?

A) बीकानेर के सरदार सिंह
B) करौली के महारावल मदनपाल
C) जयपुर के महाराजा रामसिंह
D) धौलपुर के राजा बन्नेसिंह

Question 56: 1857 की क्रांति का परिणाम था?

A) भारत का शासन सीधे ब्रिटिश ताज के अधीन हो गया
B) जनमानस में स्वतंत्रता की भावना का बीजारोपण हुआ
C) ईस्ट इण्डिया कम्पनी के शासन का अंत हुआ
D) सभी उपर्युक्त

Question 57: निम्बाहेड़ा के किस व्यक्ति ने स्वयं को सम्राट घोषित कर अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह का बिगुल बजाया?

A) फिरोजशाह
B) अर्जुनसिंह सहीवाल
C) महमूद शाह
D) रावत केसरीसिंह

Question 58: किस राजा ने नीमच के विद्रोही सैनिकों को अपने यहाँ ठहराकर उनकी सहायता की?

A) शाहपुरा के राजा लक्ष्मणसिंह
B) जयपुर के राजा रामसिंह
C) सलूम्बर के रावत केसरीसिंह
D) कोठारिया का रावत जोधसिंह

Question 59: डूगरपुर रियासत का वह शासक जिसे अंग्रेज हुकूमत द्वारा बर्खास्त कर वृृृृृृन्दावन भेज दिया गया था?

A) जसवंतसिंह द्वितीय
B) सामन्त सिंह
C) डूगरसिंह
D) लक्ष्मण सिंह

Question 60: राजस्थान का प्रथम एजीजी कौन था?

A) चीप बू्रक
B) मोरिस बीयर
C) अब्रहाम लॉकेट
D) सर टॉमस रा

Question 61: कौनसे स्थानों पर क्रांति के समय कोई घटना घटित नहीं हुई थी?

A) आउवा व धौलपुर
B) ब्यावर व खेरवाड़ा
C) मेरवाड़ा व नीमच
D) खेरवाड़ा व देवली

Question 62: ब्यावर नामक स्थान कौनसी रेजीमंट के अंतर्गत आता था?

A) 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री
B) मेरवाड़ा बटालियन
C) मेवाड़ भील कोर
D) कोटा कन्टीलजैन्ट

Question 63: सशस्त्र क्रांति के भामाशाह कौन थे?

A) जमनालाल बजाज
B) अर्जुनलाल सेठी
C) सेठ दामोदर दास
D) जमनालाल बजाज

Question 64: किस राज्य के महाराजा ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों का सहयोग राजपूताना से बाहर जाकर भी किया?

A) बीकानेर
B) कोटा
C) जोधपुर
D) जयपुर

Question 65: नसीराबाद छावनी में क्रांतिकारी घटना के समय वहाँ का अंग्रेजी अधिकारी कौन था?

A) काल्विन
B) एबाट
C) साजेन्ट
D) प्रिचार्ड

Question 66: एरिनपुरा छावनी की घटना किस समय घटित हुई थी?

A) 31 मई 1857
B) 28 मई 1857
C) 8 सितम्बर 1857
D) 23 अगस्त 1857

Question 67: आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह के खिलाफ जांच के लिए कौनसे आयोग का गठन किया गया था?

A) बीडेन आयोग
B) काल्विन आयोग
C) टेलर आयोग
D) बर्टन आयोग

Question 68: टोंक राज्य में 1857 क्रांति का विद्रोह किसके द्वारा किया गया?

A) वजीरूद्दोला
B) मीर आलम
C) हीरालाल
D) देवा गुर्जर

Question 69: अंग्रेज अधिकारी मोरिसन द्वारा रिेजेन्सी कांउसिल का गठन कहा किया गया था?

A) कोटा
B) धौलपुर
C) टोंक
D) भरतपुर

Question 70: 1857 की क्रांति के समय अलवर राज्य के शासक कौन थे?

A) प्रतापसिंह
B) बख्तावर सिंह
C) भगवंत सिंह
D) बन्ने सिंह

Question 71: 1857 की क्रांति व संधि के समय सिरोही के महाराजा क्रमशः थे?

A) शिवसिंह, सुदर्शन सिंह
B) शिवसिंह, शिवसिंह
C) रणजीतसिंह, शिवसिंह
D) शिवसिंह, अभयसिंह

Question 72: 1857 की क्रांति के समय जैसलमेर रियासत के महाराजा कौन थे?

A) उदयसिह
B) मूलराज
C) पृथ्वीसिंह
D) रणजीत

Question 73: 1857 में प्रथम सहायक संधि किस अंग्रेज अधिकारी ने की थी?

A) वुडन
B) लाई लेक
C) मेटकाफ
D) काल्विन

Question 74: 1857 की क्रांति के समय बूंदी का राजा कौन था?

A) स्वरूप सिंह
B) बिसन सिंह
C) सरदार सिंह
D) रामसिंह

Question 75: 1857 की क्रांति के समय गवर्नर जनरल कौन थे?

A) लार्ड वेलजली
B) लार्ड केनिंग
C) लार्ड डलहोजी
D) लार्ड काल्विन

Question 76: राजस्थान में क्रांति के प्रमुख नेता में से असुमेलित है?

A) गोपाल सिंह - खरवा
B) अर्जुन लाल सेठी - जयपुर
C) सूर्यमल्ल मिश्रण - बूंदी
D) सेठ दामोदर दास - बांसवाड़ा

Question 77: कोटा जनविद्रोह में मरने वाला अंग्रेज अधिकारी कौन थे?

A) न्यूबरी
B) मेकमेसन
C) स्पोटीव वुड
D) डा. सेल्डर

Question 78: राजस्थान की किस रियासत ने आश्रित पार्थक्य की नीति का पालन किया था?

A) सिरोही
B) करौली
C) बांसवाड़ा
D) डूंगरपुर

Question 79: 1857 की क्रांति के समय किशनगढ़ रियासत में संधिकर्ता राजा कौन था?

A) सूरत सिंह
B) सामंत सिंह
C) भीम सिंह
D) कल्याण सिंह

Question 80: मेरठ की क्रांति का बिगुल किसके नेतृत्व में बजा था?

A) देशराज सिंह
B) अलीबेग
C) अमरसिंह
D) बख्तावर खा

Question 81: चेलावास का युद्ध कब लड़ा गया था?

A) 18 सितम्बर
B) 8 सितम्बर
C) 19 सितम्बर
D) 20 जनवरी

Question 82: सर राबर्टसन किस जनविद्रोह से सम्बन्धित है?

A) टोंक जनविद्रोह
B) कोटा जनविद्रोह
C) भरतपुर जनविद्रोह
D) धौलपुर जनविद्रोह

Question 83: भरतपुर छावनी में विद्रोह का बिगुल कब बजा था?

A) 20 जून 1857
B) 31 मई 1857
C) 15 अक्टूबर 1857
D) 30 जून 1857

Question 84: 1857 की क्रांति की लोकदेवी माना जाता है, जिसकी मूर्ति को अंग्रेज अजमेर ले गए-

A) सुण्डा माता
B) सुगाली माता
C) शीतला माता
D) स्वांगिया माता

Question 85: राज्य में ए.जी.जी का कार्यालय अजमेर से कहां स्थानांतरित किया गया?

A) नाथद्वारा
B) किशनगढ
C) आबू
D) उदयपुर

Question 86: 1857 की क्रांति के समय कहां के सेठों ने तोप के गोलों के लिए चांदी लाकर दी?

A) नवलगढ़
B) सुजानगढ़
C) आउवा
D) चुरू

Question 87: राज्य की एकमात्र मुस्लिम रियासत कौनसी थी?

A) जैसलमेर
B) सवाईमाधोपुर
C) टोंक
D) झालावाड़

Question 88: नीमच से भागे अंग्रेज, महिलाओं और बच्चों को किस गांव में सबसे पहले शरण मिली?

A) चेलावास
B) कोठारिया
C) बिथौरा
D) डूंगला

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)