राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यस्थल || NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित सम्पूर्ण नोट्स

Bhagat Education
0

राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यस्थल

Complete Notes of cultural workplaces of Rajasthan
Complete details of cultural workplaces of Rajasthan

राजस्थान फाउण्डेशन की स्थापना = 23 मार्च 2001

1. भवानी नाट्य शाला = झालावाड़

2. राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग = जयपुर

  • स्थापना = 1950 ई. में , जयपुर में 
  • इस विभाग द्वारा "द - रिचर्स" नामक पत्रिका प्रकाशित की जाती है।

3. राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी =  1986 ई. ,  जयपुर में 

  • त्रैमासिक पत्रिका "ब्रज शतदल " का प्रकाशन किया जाता है।

4. अरबी-फारसी शोध संस्थान = (टोंक)

  • औरंगजेब द्वारा लिखित पुस्तक = "आलमगिरी कुरान"
  • शाहजहाँ द्वारा लिखित पुस्तक = "कुराने कमाल" रखी गई

5. राजस्थानी सिंधी अकादमी = जयपुर

  • "रिहाण " नामक पुस्तक का प्रकाशन

6. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी - बीकानेर

  • स्थापना = 1983 ई. में
  • मासिक पत्रिका " जागती जोत" का प्रकाशन।

7. राजस्थान साहित्य अकादमी - उदयपुर

  • स्थापना = 1958 में
  • मासिक पत्रिका "मधुमती" का प्रकाशन ।

     इस अकादमी का सर्वोच्च पुरुस्कार मीरा पुरखस्कार" है

8. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी = जोधपुर

9.  राजस्थान संगीत संस्थान = जयपुर

10.  जवाहर कला केन्द्र (1993 ई. ) = जयपुर

  • राजस्थान में सर्वाधिक सांस्कृतिक गतिविधियो का आयोजन

(getCard) #type=(post) #title=(You might Like)

11. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र = बागोर की हवेली (उदयपुर)

12. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान = जोधपुर

13.  Rajasthan Oriental Research Institute (RORI)

  • स्थापना = 1955 ई. में

14. राजस्थान राज्य अभिलेखाकार - बीकानेर

  • स्थापना = 1955 में 'जयपुर में
  • 1960 में इसे जयपुर से बीकानेर स्थानान्तिरत किया गया।

15.  जिनभद्रसुरी ज्ञान भण्डार = जैसलमेर

16. जनजाति संग्रहालय = उदयपुर

17. रूपायन शोध संस्थान = बोरुदा (जोधपुर)

  • स्थापना = 1960 ई. में 
  • संस्थापक = कोमल कोठारी और विजयदान देथा
  • कार्य = राजस्थानी कला का संचय करना ।
    • कोमल कोठारी ने घुड़ला नृत्य को प्रोत्साहन दिया।
      • पदमश्री, पदमभूषण और राजस्थान रत्न से सम्मानित किया गया है।

18. भारतीय लोक कला मण्डल (उदयपुर) 

  • स्थापना =  देवीलाल सामर द्वारा, 1952 में स्थापना
  • कठपुतली खेल के लिए प्रसिद्ध।
देवीलाल साभर की पुस्तक "राजस्थान के लोक संगीत"

19. राजस्थान ललित कला अकादमी (1957 ई .) :- जयपुर

रवीन्द्र मंच = जयपुर

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)